जान जोखिम में डालकर कूहल की पटरी से गुजर रहे स्कूली बच्चे

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 01:05 PM (IST)

चुवाड़ी: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला चम्बा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ठाकुर ने प्रैस बयान में बताया कि नगर पंचायत चुवाड़ी के अंतर्गत लाड़ी व सुदली के बीच नए घर तो बन चुके हैं लेकिन इस नई बस्ती के विद्यार्थी सड़क सुविधा न मिलने से कूहल की पटरी पर से गुजर कर जान हथेली पर रखकर स्कूल पहुंच रहे हैं। किसानों को भी अपने खेतों में पानी लगाने या खेती का काम के लिए जोखिम उठाकर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि रास्ता न होने के कारण कूहल की 4 इंच की पटरी पर चलना पड़ता है। 


रास्ता बनाने की ओर न तो आई.पी.एच. विभाग और न ही नगर पंचायत ने ध्यान दिया। जिस समय कूहल पक्की की तो उस समय रास्ते का भी प्रावधान किया जाना चाहिए था। इस पटरी पर चलते हुए कुछ बच्चे और किसान गिर भी चुके हैं। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि किसानों को रात में अपने खेतों में पानी लगाने के लिए आना-जाना पड़ता है और पटरी पर चलना जोखिम भरा होता है। कूहल की इतनी चौड़ाई है कि छोटी गाड़ी के लिए सड़क बनाई जा सकती है परंतु विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने प्रशासन व विभाग से आग्रह है कि रास्ते का निर्माण करके स्कूली बच्चों, किसानों और आम जनता के लिए रास्ता बनाया जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ekta

Recommended News

Related News