नाहन में कायदे कानून पर चल रही स्कूली बसें, पढ़ें पूरी खबर

Tuesday, Apr 10, 2018 - 03:31 PM (IST)

नाहन(सतीश): नूरपुर में स्कूली बच्चो के साथ पेश आए दर्दनांक हादसे के बाद। पंजाब केसरी टीवी ने स्कूली बसों की हालत का रियलिटी टेस्ट किया और जाना कि कितने स्कूल सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर चल कर नियमों की पालना कर रहे है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जब टीम ने स्कूली बसों का रियलिटी टेस्ट किया तो पाया गया कि शहर के सभी स्कूलों में कायदे कानून का पालन किया जा रहा है। यहां स्कूलों की सभी बसें सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेशों की पालना कर रही है। वही परिवहन विभाग बस पर पूरी नजर रखे हुए है।

 
स्कूली बसों पर विभाग की निगरानी रहती है
नाहन में एक दर्जन के करीब निजी स्कूल चलाए जा रहे जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे है जिसमें से अधिकतर बच्चे इन बसों में ही सफर करते है। आरटीओ सिरमौर सुनील शर्मा ने बताया कि स्कूली बसों पर विभाग की लगातार निगरानी रहती है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाती है। उम्मीद करते हैं कि नूरपुर में पेश आए दर्दनाक हादसे के बाद प्रदेश भर के स्कूल और पूरा प्रशासन एक सबक लेंगा ताकि दोबारा इस तरह का भयानक मंजर पेश ना आए।
 

kirti