Bilaspur: निजी स्कूल बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, भाई-बहन घायल
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 04:13 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर-घुमारवीं सड़क पर बेनला के पास एक निजी स्कूल बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन को चोटें आई हैं। स्थानीय लोगाें ने दोनों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार अभिनंदन गौतम निवासी रोहल, तहसील झंडूता व जिला बिलासपुर की शिकायत के आधार पर आरोपित बस चालक के विरुद्ध थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में अभिनंदन गौतम ने कहा कि वीरवार शाम के समय वह मोटरसाइकिल पर अपनी बहन के साथ बिलासपुर से अपने घर जा रहा था। जब वे बेनला के पास पहुंचे तो एक निजी स्कूल बस ने ओवरटेक करते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे वह और उसकी बहन चोटिल हो गए। उसने आरोप लगाया कि हादसे के दौरान निजी बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना सदर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here