इस स्कूल में 6 माह से 28 बच्चे सिर्फ एक अध्यापक के सहारे चल रहे

Friday, Jun 07, 2019 - 12:52 PM (IST)

तुनुहट्टी : राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेडल की पूरी शिक्षा व्यवस्था यहां तैनात एकलौते अध्यापक पर आश्रित है। ऐसे में जहां इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था सही मायने में काम चलाऊ नीति पर आश्रित है तो वहीं स्कूल में तैनात एकलौता अध्यापक बच्चों को उचित शिक्षा दे या फिर मीड-डे मील का हिसाब-किताब व उसकी व्यवस्था करे। इस पूरी स्थिति के बीच इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 28 बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ पर शिक्षा विभाग चुप्पी साधे हुए है। जानकारी के अनुसार इस स्कूल के लिए यूं तो 2 जे.बी.टी.अध्यापकों के पद स्वीकृत हैं लेकिन करीब 6 माह पूर्व यहां तैनात ऊना जिला के एक अध्यापक ने इस पद से त्याग पत्र देकर अपने गृह जिला में अध्यापक की नौकरी ज्वाइन कर ली।

तभी से इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था का पूरा जिम्मा एकलौते अध्यापक के कंधों पर आ गया गया है। हालांकि इस पद को भरने के लिए 2 बार शिक्षा विभाग ने अध्यापकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए लेकिन अपनी राजनीतिक पहुंच के दम पर उक्त आदेशों को संबंधित अध्यापकों ने रद्द करवा लिया। इस स्कूल की यह शिक्षा व्यवस्था जहां यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले अभिभावकों के लिए चिंताजनक स्थिति पैदा किए हुए है तो वहीं संपन्न परिवारों ने अपने बच्चों को इस स्कूल से बाहर निकाल कर निजी स्कूलों में दाखिल करवाना शुरू कर दिया है।
 

kirti