यहां शौचालय हुआ जर्जर, खुले में शौच जाने को विद्यार्थी हुए मजबूर

Thursday, May 30, 2019 - 12:43 PM (IST)

कुठेड़ा : घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली राजकीय माध्यमिक पाठशाला जोलपलाखी के शौचालय अत्यंत दयनीय स्थिति में पहुंच चुके हैं। इसकेकारण स्कूल के विद्याॢथयों एवं स्कूल स्टाफ को मजबूरन खुले में शौच जाना पड़ता है। इसकी वजह से छात्राओं व अध्यापिकाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार गत वर्ष भारी बरसात में भू-स्खलन होने के कारण स्कूल के शौचालय जर्जर स्थिति में पहुंच गए थे लेकिन करीब एक वर्ष से इन शौचालयों के मुरम्मत कार्य के नाम पर कोई राशि जारी नहीं हो सकी है। अब धीरे-धीरे इन शौचालयों का अस्तित्व ही खत्म होता जा रहा है, वहीं इस बारे में स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान अंजना कुमारी ने बताया कि जर्जर हो चुके शौचालयों की जानकारी गत वर्ष ही जरूरी कार्रवाई कर दस्तावेजों सहित शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक कार्यालय को प्रेषित कर दी गई थी परंतु करीब एक वर्ष पूरा होने जा रहा है लेकिन अभी तक कोई भी बजट विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है।

kirti