ITI की वार्षिक परीक्षाओं का शैड्यूल जारी, इतने अभ्यर्थी होंगे शामिल

Saturday, Jun 15, 2019 - 11:44 AM (IST)

धर्मशाला (पूजा): प्रदेश भर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की वार्षिक परीक्षाएं 1 जुलाई से आयोजित होंगी। प्रदेश भर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की जुलाई माह से आयोजित होने वाली सैमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। शैड्यूल के मुताबिक प्रदेश भर में आई.टी.आई. की प्रैक्टीकल व अन्य परीक्षाएं 1 जुलाई से 20 जुलाई तक होंगी। हालांकि पहली जुलाई से शुरू होने वाली सैमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में वर्तमान समय में लगभग 128 सरकारी और 146 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं। 

इन संस्थानों में (सत्र अगस्त 2018-20) की वार्षिक परीक्षाएं 7 दिन चलेंगी। 7 दिन चलने वाली वार्षिक परीक्षाओं में 1, 2 व 3 जुलाई को प्रैक्टीकल और 10, 11, 12 व 13 जुलाई से अन्य परीक्षाएं होंगी। इसके अतिरिक्त (सत्र अगस्त 2017-19 व अगस्त 2016-18) की सैमेस्टर सिस्टम के आधार पर आयोजित परीक्षाएं 1 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेंगी। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई.) की प्रैक्टीकल परीक्षाएं 1 जुलाई से की जा रही हैं।

वार्षिक परीक्षाओं के लिए तिथियां निर्धारित

प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में (सत्र अगस्त 2018-20) की वार्षिक परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की 3 दिन 1, 2 व 3 जुलाई को प्रैक्टीकल परीक्षाएं होंगी, जो सुबह 9.30 बजे से आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त 10 जुलाई को इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षाएं, 11 जुलाई को ट्रेड थ्योरी, 12 जुलाई को इम्प्लाइबिलिटी स्किल और 13 जुलाई को वर्कशॉप कॉल एंड साइंस की परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं के शुरू होने का समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है।

आई.टी.आई. शाहपुर के 1064 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

पहली जुलाई से शुरू हो रही सैमेस्टर सिस्टम व वार्षिक परीक्षाओं में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के लगभग 1064 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। जानकारी के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) में 955 अभ्यर्थी वार्षिक परीक्षाएं देंगे और 109 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो सैमेस्टर सिस्टम के आधार पर ही संबंधित विषयों को लेकर परीक्षाएं देंगे।

सैमेस्टर परीक्षाओं के लिए निर्धारित तिथियां

प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में (सत्र अगस्त 2017-19 व अगस्त 2016-18) की सैमेस्टर सिस्टम के आधार पर परीक्षा देने वाले प्रथम सैमेस्टर के अभ्यर्थियों का 1 जुलाई को सुबह 9.30 बजे प्रैक्टीकल, 19 जुलाई को वर्कशॉप कॉल एंंड साइंस और इम्प्लाइबिलिटी स्किल व 20 जुलाई को ट्रेड थ्योरी की परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं के लिए दोपहर 2.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। द्वितीय सैमेस्टर के अभ्यर्थियों का 2 जुलाई सुबह 9.30 बजे प्रैक्टीकल, 15 जुलाई सुबह 10 बजे से इंजीनियरिंग ड्राइंग, 19 जुलाई को वर्कशॉप कॉल एंंड साइंस और एम्प्लाइबिलिटी स्किल व 20 जुलाई को थ्योरी की परीक्षाएं होंगी। तृतीय सैमेस्टर के अभ्यर्थियों का 3 जुलाई सुबह 9.30 बजे प्रैक्टीकल, 15 जुलाई दोपहर 2.30 बजे से इंजीनियरिंग ड्राइंग, 17 जुलाई को थ्योरी व 18 जुलाई को वर्कशॉप कॉल एंड साइंस और इम्प्लाइबिलिटी स्किल की परीक्षाएं होंगी। अंतिम सैमेस्टर (4) के अभ्यर्थियों का 5, 6 और 8 जुलाई सुबह 9.30 बजे प्रैक्टीकल, 16 जुलाई को सुबह 10 बजे से इंजीनियरिंग ड्राइंग, 17 जुलाई को थ्योरी और 18 जुलाई को इम्प्लाइबिलिटी स्किल की परीक्षाएं होंगी।

Ekta