हिमाचल में 10वीं व 12वीं की स्थगित प्रेक्टिकल परीक्षा का रि शैड्यूल जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 03:52 PM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की स्थगित प्रैक्टिकल परीक्षा अब 10 जून से 19 जून के मध्य आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने इन परीक्षाओं का रि शैडयूल जारी किया है। पहले इन परीक्षाओं का आयोजन 23 मार्च से 30 मार्च के बीच होना था। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जारी एक प्रेस ब्यान में बताया कि मैटि््रक की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जून से 12 जून के बीच होगी। साईंस विषय की परीक्षा का आयोजन अधिकतम 25 अंकों के साथ 10 से 11 जून के बीच होगा। 

होम साईंस, कंप्यूटर साईंस व आर्ट-बी की परीक्षा 12 जून को होगी। इसमें अधिकतम अंक क्रमशः 25, 50 व 35 होंगे। वहीं जमा दो के भौतिक विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा 12 जून को आयोजित होगी। कैमिस्ट््री, बायोलॉजी, कंप्यूटर साईंस व जियोग्राफी की परीक्षा क्रमशः 15, 16, 17 व 18 जून को आयोजित होगी। फिजिकल एजुकेशन की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 से 19 जून के बीच आयोजित की जा रही है। एकाउंटेंसी (प्रैक्टिकल) परीक्षा का आयोजन 11 से 12 जून के बीच रखा गया है। एकाउंटेंसी के अधिकतम अंक 20 निर्धारित हुए हैं, जबकि शेष विषयों में अधिकतम अंक 25 निर्धारित हुए हैं। बोर्ड 19 जून तक दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा को पूरा कर रहा है। 

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि यह परीक्षाएं दो सत्रों में क्रमशः 9 बजे से दोपहर 12 बजे व दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक आयोजित होंगी। परीक्षा पूर्व की भांति राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्रों में आयोजित की जाएगी। डॉ. सोनी के मुताबिक परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से आधा घंटा पहले केंद्र में पहुंचना होगा। उन्होंने परीक्षार्थियों को सेनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने के बाद मास्क पहनकर ही परीक्षा केंद्र में जाने को कहा है। परीक्षा संचालन में स्टाफ को भी फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News