पलभर में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया 3 मंजिला मकान

Sunday, Jul 16, 2017 - 11:21 PM (IST)

चम्बा: जिला मुख्यालय के साथ लगते खलीनी गांव में रविवार सुबह 6 बजे 3 मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। हादसे के समय मकान के अंदर किसी सदस्य के न होने से जानी नुक्सान नहीं हुआ लेकिन मकान मालिक को आर्थिक नुक्सान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 6 बजे मकान मालिक तिलक राज घर के साथ लगती गऊशाला में पशुओं को चारा डालने के लिए गया तो कुछ ही पलों में मकान ध्वस्त हो गया। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी ने प्रभावित मकान मालिक को मुआवजा दिलवाने की कवायद शुरू की लेकिन उम्र भर की पूंजी पल में गंवाने का दु:ख उसकी आंखों में छलक कर सामने आ गया। मीडिया के माध्यम से सरकार को उचित मुआवजे की मांग करते हुए घर के मालिक ने बताया कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसको इतना नुक्सान झेलना पड़ेगा। सरकार व संबंधित विभाग को जल्द ही मुआवजा देना चाहिए। 

एस.डी.एम. ने किया घटनास्थल का मौका 
इस घटना की सूचना मिलते ही एस.डी.एम. चम्बा राहुल चौहान ने घटनास्थल का मौका किया। उन्होंने पीड़ित तिलक राज को हरसंभव राहत का आश्वासन दिया, वहीं रैवेन्यू के अधिकारियों को नुक्सान का आकलन करके मकान के मालिक को मुआवजा देने के आदेश जारी किए।