वज्रेश्वरी मंदिर में चुनरी कांड को बीता डेढ़ माह, अब तक नहीं हुई कार्रवाई

Friday, Aug 10, 2018 - 08:07 PM (IST)

कांगड़ा: बीते 26 जून को श्री माता वज्रेश्वरी मंदिर के गर्भगृह में बारीदार व मंदिर के सरकारी पुजारी के बीच चुनरी के लेन-देन को हुए झगड़े को लेकर मंदिर प्रशासन लीपापोती करता नजर आ रहा है। एस.डी.एम. कांगड़ा शशिपाल नेगी ने इस पूरे प्रकरण पर विस्तृत रिपोर्ट लेकर इसकी जांच रिपोर्ट 1 सप्ताह में देने की बात कही थी लेकिन आज दिन तक लगभग डेढ़ माह गुजरने के बाद भी इस कांड को अंजाम देने वाले किसी भी व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि मंदिर प्रशासन ने इस घृणित कांड में एक बारीदार, एक मंदिर के पुजारी व 2 होमगाडर्स की शिनाख्त भी पूरी रिपोर्ट में कर ली थी और इस मामले में 4 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

मंदिर गर्भगृह में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हुआ था मामला
यह सारा कांड मंदिर गर्भगृह में लगे सी.सी.टी.वी. में भी कैद हुआ था। यह सारा मामला दूर-दराज से आए कई श्रद्धालुओं के सामने घटित हुआ था। मंदिर के गर्भगृह में वज्रेश्वरी देवी की पिंडी के पास ऐसी घटना शायद कांगड़ा के इतिहास में पहली बार देखने को मिली थी और लोगों को उम्मीद थी कि इस सारे कांड में संलिप्त दोषियों को दंडित किया जाएगा लेकिन अब न तो मंदिर अधिकारी और न ही प्रशासन इस सारे मामले में बात करने को तैयार है। इससे लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा सभी अधिकारी इस कांड का ठीकरा एक-दूसरे के सर फोड़ कर अपना दामन बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बाबत बात करने पर डी.सी. कांगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि वह इस मामले की पूरी जांच के आदेश देंगे ताकि सभी तथ्य जनता के सामने आ सकें।

Vijay