3 सालों से पंचायत सचिव खुलेआम कर रहा था यह कारनामा, ऐसे पकड़ा गया (Watch Video)

Friday, Dec 30, 2016 - 03:36 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): नाहन चुनाव क्षेत्र की कालाअंब पंचायत में एक पंचायत सचिव द्वारा लाखों रुपए की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा आर.टी.आई. से जुटाई गई जानकारी में हुआ है। नाहन में पत्रकारों से रु-ब-रु होते हुए कालाअंब यूथ कांग्रेस के प्रभारी सुभाष चौधरी ने कहा कि पंचायत के पूर्व सचिव ने पंचायत द्वारा किराए पर दिए जाने वाली दुकानों से मिलने वाली राशि में भारी घोटाला किया है और लाखों रुपए डकार लिए है। अब इस सचिव का दूसरी पंचायत में तबादला हो गया हैं। 


3 सालों से पंचायत सचिव कर रहा था यह कारनामा
पंचायत सचिव द्वारा करीब 15 किराएदारों से प्रतिमाह 800 से एक हजार रुपए किराया वसूला जाता था मगर सचिव द्वारा पंचायत रिकॉर्ड में यह किराया सिर्फ 10 और 5 रुपए दर्शाया गया है। किराएदारों से वकायदा वह रसीदें प्राप्त हुई हैं जिसमें पंचायत सचिव द्वारा उनसे पूरा किराया लिया गया है। यह कारनामा पिछले करीब 3 साल से चल रहा था ऐसे में सचिव के साथ-साथ पंचायत प्रधान की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है।