छात्र संगठनों को झटका, HPU-कॉलेजों में इस बार भी नहीं होंगे प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव

Friday, Aug 18, 2017 - 01:19 AM (IST)

शिमला: एच.पी.यू. और प्रदेश के करीब 150 कॉलेजों में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष तौर पर नहीं होंगे।  पिछले तीन सालों की तरह इस साल भी मनोनीत आधार पर ही एस.सी.ए. का गठन किया जाएगा। यानी छात्र प्रतिनिधि चुनने के लिए कॉलेजों और वि.वि. में वोट नहीं  डाले जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि अप्रत्यक्ष चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही शैड्यूल जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश विश्वविद्यालय में वीरवार को हुई कार्यकारिणी परिषद की बैठक में एस.सी.ए. चुनाव को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में एस.सी.ए. चुनाव को मनोनीत आधार पर करवाने बारे निर्णय लिया गया है। परिषद के इस निर्णय से छात्र संगठनों को खासा झटका लगा है।

छात्रों की उम्मीद पर फिरा पानी 
इस बार छात्रों को उम्मीद थी कि वि.वि. प्रशासन प्रत्यक्ष चुनाव करवा सकता है। इस मांग को लेकर छात्र संगठनों ने कई बार वि.वि. के कुलपति का घेराव भी किया और उन्हें ज्ञापन भी सौंपे। बता दें कि प्रदेश विश्वविद्यालय सहित सभी कालेजों में वर्ष, 2014 से प्रत्यक्ष चुनावों पर रोक लगा दी गई थी तथा छात्रों के बीच हिंसा का तर्क देकर सरकार व प्रशासन ने इन चुनाव को मनोनीत आधार पर करवाने का फैसला लिया था। इसके बाद से छात्र संगठन प्रत्यक्ष चुनाव करवाने की मांग प्रशासन व सरकार से कर रहे थे।