मंदिर जाने से रोके अनुसूचित जाति के लोग, DC ने DSP को दिए जांच के आदेश

Wednesday, Feb 21, 2018 - 12:42 AM (IST)

हमीरपुर: उपमंडल नादौन के अंतर्गत आने वाले एक गांव के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों व बच्चों को महाशिवरात्रि पर्व पर (गत 14 फरवरी) सामान्य जाति के लोगों द्वारा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने से रोकने के साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार और जाति सूचक शब्दों से उन्हें प्रताडि़त करने का एक मामला सामने आया है। मंगलवार को नादौन उपमंडल के एक गांव के करीब 2 दर्जन अनुसूचित वर्ग के लोगों ने डी.सी. हमीरपुर राकेश कुमार प्रजापति से उनके कार्यालय में मिलकर उक्त मामले में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने गांव के सामान्य वर्ग के (राजपूत) लोगों पर आरोप लगाए कि महाशिवरात्रि पर्व के दिन जब उनके बच्चे मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए तो उन्हें वहां से भगा दिया और उनकी पूजा की सामग्री कूड़ादान में फैंक दी। 

बच्चों को मंदिर न आने की दी चेतावनी
यही नहीं उक्त लोगों ने अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को धमकी भी दी कि भविष्य में कभी आप इस मंदिर में न आएं अन्यथा आपके साथ अच्छा नहीं होगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों मनोज कुमार, पंकज, राजकुमार, अमर सिंह, गरीब दास, अमित, गिरधारी, सिमरो देवी, बबीता देवी, जसवंत सिंह, पिंकी देवी, राम लोक, माया देवी, राकेश कुमार व शालू सहित अन्य ने डी.सी. हमीरपुर से मांग की है कि उक्त मामले में शीघ्र कार्रवाई अमल में लाई जाए तथा कथित आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति एक्ट और मंदिर में जाने से रोकने बारे कड़ी कार्रवाई की जाए। इस पर डी.सी. ने  डी.एस.पी. हमीरपुर रेणु शर्मा को तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं।