एस.बी.आई. परिसर में सजी हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 05:15 PM (IST)

चम्बा (नीलम): सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। महिलाएं ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत घरों से बाहर निकलकर अपना व्यवसाय चला रही हैं और अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं। यह मिशन महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में दीवाली के उपलक्ष्य पर विकास खंड चम्बा की ओर से ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह द्वारा शहर के एस.बी.आई. ग्राउंड में वीरवार को हाथ से बने उत्पाद की स्टॉल लगाई गई। इसमें विभिन्न सहायता समूह ने भाग लिया।

इस मौके पर सहायता समूह साहो द्वारा हाथ से बनी टोपी, शॉल, टोपी, पट्टी अचार, शिरा, मिट्टी के घड़े और दिए की प्रदर्शनी लगाई गई। ग्रामीण अजीविका मिशन की एल. वी.डी.सी. मंजीत कौर ने बताया कि प्रदर्शनी में लगा हर सामना महिलाओं द्वारा हाथ से बनाया गया है। हर सेामवार को शहर के एस.बी.आई. बैंक के बाहर स्टॉल लगाई जाती है, लेकिन दीवाली के पर्व पर विकास खंड चम्बा द्वारा दीवाली तक स्वयं सहायता समूह उत्पादों के स्टॉल लगएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग स्टॉल पर आ रहे हैं, और देसी अखरोट, राजमाह, व चलापू के बने उत्पादों को बडे चाव से खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मिशन उन महिलाओं के लिए काफी सही साबित हो रहा है जो आथर््िाक रूप से काफी कमजोर हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News