हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर पर ट्रक से पकड़ा 200 किलो चूरा-पोस्त, चालक मौके से फरार

Thursday, Feb 11, 2021 - 06:19 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): हिमाचल-हरियाणा सीमा के बैरियर पर ट्रक से 200 किलोग्राम चूरा-पोस्त की खेप बरामद की है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा की तरफ से एक ट्रक में भारी मात्रा में चूरा-पोस्त लाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने हिमाचल-हरियाणा सीमा पर बहराल बैरियर के पास वीरवार सुबह करीब 4 बजे नाका लगाया था।

जंगल की तरफ भाग निकला चालक

नाके के दौरान हरियाणा की तरफ  से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका तो पुलिस टीम को देखकर ट्रक चालक गाड़ी को सड़क पर छोड़कर जंगल की तरफ  भाग गया। पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में 8 बोरे भरे हुए थे, जिसमें से 200 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि एक ट्रक से चूरा-पोस्त की खेप बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना स्थल से ट्रक चालक जंगल में फरार हो गया।

डीजीपी ने पहले ही दे दिए थे संकेत

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सिरमौर दौरे के दौरान पांवटा साहिब में पत्रकार वार्ता के दौरान संकेत दिए थे कि पांवटा साहिब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने वाली है। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में नशे के खिलाफ  पुलिस सख्त है तथा नशा माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। 

Content Writer

Vijay