स्विट्जरलैंड में होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलैटिक्स ग्रैंड प्रिक्स गेम्स के लिए हमीरपुर के सौरभ का चयन

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 06:14 PM (IST)

नादौन (जैन): दुग्ध अभिशीतन केंद्र गगाल नादौन में बतौर प्रभारी कार्यरत प्रदीप कुमार शर्मा का बेटा सौरभ शर्मा विदेश में भारत का तिरंगा फहराने के लिए टीम सहित स्विट्जरलैंड रवाना हो गया है। सौरभ शर्मा मूल रूप से गांव रोपा डाकघर खियाह तहसील व जिला हमीरपुर के निवासी हैं, जिनका चयन 1500 व 5000 मीटर दौड़ में टी-12 कैटेगरी में भारतीय पैरा एथलैटिक्स टीम में हुआ है। सौरभ ने राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश को काफी मैडल जिताए हैं और अब बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सौरभ का चयन भारतीय पैरा एथलैटिक्स टीम में हुआ है।

बता दें कि उक्त टीम 2 से 10 जून के बीच स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड पैरा एथलैटिक्स ग्रैंड प्रिक्स गेम्स के लिए जा रही है। यह पूरे प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव की बात है की हिमाचल का बेटा विदेश में जाकर देश का नाम रोशन करेगा। इस उपलब्धि के बाद वह अपने गांव में तथा आसपास के क्षेत्र में पहला अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन चुका है। सौरभ अपनी इस उपलब्धि और इसके पीछे जुड़ी हुई मेहनत का श्रेय अपने पिता-माता और दिन-रात उसे मेहनत करवाने वाले अपने कोच नरेश सिंह नयाल तथा हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव और भारतीय पैरालिंपिक कमेटी के ज्वाइंट सैक्रेटरी ललित ठाकुर को देते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News