Watch Video: सऊदी अरब में 5 साल से फंसा हिमाचल का युवक, वीडियो में बयां की दास्तां

Wednesday, Nov 29, 2017 - 03:23 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल के जिला ऊना के गांव वनगढ़ का युवक सुनील राणा 5 साल से सऊदी अरब के दमाम में फंसा हुआ है। दरअसल 5 साल पहले वह दो वक्त की रोटी की तलाश में अपना देश छोड़ सऊदी अरब गया था। लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी सुनील वहां से अपने वतन की वापिस की राह देख रहा है। लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद भी सुनील की अभी तक वतन वापिसी नहीं हो पा रही है। सब तरह से निराशा हाथ लगने के बाद सुनील ने सऊदी अरब से अपना और एक अपने दोस्त का वीडियो मीडिया को भेजकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है। इस वीडियो में दोनों युवकों ने विदेश में अपनी दुःख भरी दास्तां बयां की है। वहीं सुनील के परिवार ने भी केंद्र सरकार से अपने बेटे की सकुशल वतन वापिसी की मांग की है। 


5 साल से सऊदी अरब फंसा सुनील
परिजनों ने बताया कि वह 5 साल पहले बतौर ड्राइवर काम के लिए सऊदी अरब गया था लेकिन पिछले काफी समय से वो मुश्किल हालातों में फंसा हुआ है। उसके परिजनों की मानें तो सुनील पर सऊदी की सरकार ने लाखों रुपए जुर्माना लगाया है। वो लोग गरीब हैं और ऐसे में अपने बेटे को कैसे वापिस लाएं। सुनील के परिवार ने अपने बेटे की वतन वापिसी के लिए कई जगह हाथ फैलाए, लेकिन हर तरफ उन्हें निराशा ही हाथ लगी। परिजनों के साथ-साथ उनके गांव के लोग भी काफी चिंतित है। इन लोगों की मानें तो ऊना में जिस ट्रेवल एजेंट के माध्यम से सुनील सऊदी अरब गया था, उस एजेंट के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि ऐसे लोग युवाओं को अपने झांसे में फंसाकर गुमराह कर रहे हैं।