सत्ती का Open Challenge, कहा-दम है तो लोकसभा चुनाव लड़कर दिखाएं मुकेश अग्निहोत्री

Thursday, Mar 28, 2019 - 03:35 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल बीजेपी द्वारा टिकटों के एेलान के बाद कांग्रेस में भी टिकटों पर मंथन का दौर जारी है। जहां कांग्रेस पार्टी के अंदर बाहरी और अंदरूनी उम्मीदवार को लेकर खींचतान चल रही है, वहीं हिमाचल बीजेपी कांग्रेस में 2 उम्मीदवारों के बीजेपी से आयात किए जाने पर हमलावर हो गई है। खबरों की मानें तो मंडी संसदीय सीट से सुखराम के पोते और ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा और हमीरपुर सीट से बीजेपी से 3 बार सांसद रहे सुरेश चंदेल कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे लेकिन हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने अनिल शर्मा को बीजेपी का अभिन्न अंग बताते हुए पार्टी प्रचार का अंतिम निर्णय उन्हीं के ऊपर छोडऩे की बात कही है।

नेताओं को बेवकूफ बनाकर पैसा लिए जाने पर उठाए सवाल

उन्होंने कांग्रेस पार्टी की मंशा पर पार्टी टिकट आवेदन की एवज में नेताओं को बेवकूफ बनाकर पैसा लिए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर संभावित हार के डर के मारे एक-दूसरे का नाम आगे किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रदेश के नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को लोकसभा चुनाव लड़कर जीतने की खुली चुनौती दी है । उन्होंने मुकेश पर विधानसभा चुनाव खरीद-फरोख्त से जीतने का आरोप लगाते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव लडऩे की चुनौती दे डाली।

Vijay