सत्ती बोले- CM वीरभद्र कार्यालय से जुड़े रिश्वत मामले के तार, हो निष्पक्ष जांच

Wednesday, May 31, 2017 - 10:03 AM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): उद्योग की सब्सिडी जारी करने की एवज में रिश्वत लेने के मामले के चलते भाजपा को कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मौका मिल गया है। चुनावी वर्ष में भाजपा ऐसे किसी भी मौके को हाथ से गंवाना नहीं चाहती। राज्य भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने उद्योग विभाग के अधिकारी को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर कहा कि इस मामले के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े हैं।


मुख्यमंत्री के एक निजी अधिकारी को पैसे देने की बात सामने आई
उन्होंने मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के एक निजी अधिकारी को पैसे देने की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि किसके इशारे पर पैसा इकट्ठा किया जा रहा है और क्यों उसे मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी तक पहुंचाने की बात कही जा रही है। इस सबसे साफ होता है कि यह सरकार भ्रष्ट है और माफिया की सरकार है। उद्योगपति से लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की गाढ़ी कमाई को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के केसों की फीस भरने में लुटाया जा रहा है।