सत्ती बोले, BJP के सत्ता में आने पर कैबिनेट के फैसलों की होगी जवाबतलबी

Friday, Sep 29, 2017 - 06:49 PM (IST)

ऊना: प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश में चुनावों से पहले लिए जा रहे जनविरोधी व किसी व्यक्ति विशेष को फायदा देने वाले फैसलों पर वीरभद्र से सत्ता में आने पर भाजपा जवाबतलबी करेगी। ऊना सदर हलके के झोड़ोवाल, मोरवड़ व दुर्गा कालोनी में जनसंपर्क अभियान के दौरान सत्ती ने कहा कि चुनावों से पहले आए दिन कैबिनेट बैठक करके जनविरोधी निर्णय लिए जा रहे हैं और कुछ निर्णयों में चहेतों को लाभ देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि कुछ फैसलों में मंत्री सहमत नहीं हैं और कुछ में अधिकारी सहमत नहीं हैं, बावजूद इसके फैसले थोपने का काम किया जा रहा है। 

वीरभद्र सिंह और विकास का कोई रिश्ता नहीं 
उन्होंने कहा कि 5 वर्ष तक कांग्रेस की सरकार वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में काम करती रही है। आखिर क्या जरूरत आन पड़ी कि अंतिम महीने में ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जिनसे विवाद बढ़ रहा है और इन फैसलों से भ्रष्टाचार की बू आ रही है। भाजपा सत्ता में आकर ऐसे फैसलों की पुनर्समीक्षा तो करेगी और साथ ही इन फैसलों में व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह और विकास का कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने कर्ज लेकर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को कमजोर किया है। इस अवसर पर सुमन कुमारी, अश्विनी, तिलक राज, बेली राम, रामपाल, विक्की, अजय, लक्की, करनैल सिंह, हरीश व बनारसी दास सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।