सत्ती की अभद्र टिप्पणी पर भड़की कांग्रेस, SP को शिकायत पत्र सौंप गिरफ्तारी की उठाई मांग(Video)

Tuesday, Apr 16, 2019 - 02:05 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ा रुख अपना लिया है। इसी के चलते मंगलवार को पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा ने एसएसपी कांगड़ा को शिकायत पत्र सौंपते हुए सत्ती की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। विनय शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जहां राहुल गांधी और सोनिया गांधी को गाली दी है, वहीं सत्ती ने एक धार्मिक संगत समाज पर भी बहुत गलत टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इसके सबूत के तौर पर उन्होंने दो वीडियो एसएसपी को भी सौंपे हैं। उनका कहना है कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं और एक धार्मिक समाज के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां करने से देश में दंगे भड़क सकते हैं। भाजपा यही चाहती है कि देश में दंगे भड़कें ताकि वह चुनावों में इसका लाभ ले सके। 

उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द सत्ती को गिरफ्तार करने की मांग की है। विनय शर्मा का कहना है कि उन्हें एसएसपी कांगड़ा की कार्यप्रणाली पर पूरा भरोसा है कि वह इस मामले में कार्रवाई अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इस मसले पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो यही समझा जाएगा कि पुलिस भी सरकार के दबाव में आ गई है। बताते चलें कि विनय शर्मा पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सत्ती के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।




 

Ekta