सत्ती ने किया Swimming Pool का शुभारंभ, बच्चों संग जमकर की मस्ती (Video)

Wednesday, Jun 13, 2018 - 08:18 PM (IST)

ऊना (अमित): आखिरकार ऊनावासियों की चिरलंबित मांग बुधवार को पूरी हो गई। पिछले तीन वर्षों से बंद पड़ा ऊना के इंदिरा मैदान में जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा संचालित एकमात्र स्विमिंग पूल आज दोबारा शुरू हो गया। बुधवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने स्विमिंग पूल का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधीश राकेश प्रजापति भी मौजूद रहे। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा स्विमिंग पूल के जीर्णीद्धार पर 18 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। स्विमिंग पूल को सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर बनाया गया है ताकि इसमें नहाते समय किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना न रहे। स्विमिंग पूल के शुभारंभ अवसर पर भाजपाध्यक्ष ने भी पूल में बच्चों के साथ तैराकी का लुत्फ उठाया। इस दौरान तैराकों और युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला।


पूल को सालभर चलाने की दिशा में उठाए जाएंगे उचित कदम
सत्ती ने कहा कि इस स्विमिंग पूल को सालभर चलाने की दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि तैराकी का शौक रखने वाले युवाओं को इसका लाभ मिल सके। वहीं  स्विमिंग पूल के शुरू होने से स्थानीय लोगों और तैराकी सीखने वालों में काफी खुशी है। इनकी मानें तो ऊना में वे इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए स्विमिंग पूल के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे जोकि आज शुरू हो गया है।

Vijay