सत्ती ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-बिलासपुर से होगी ‘इस’ अभियान की शुरूआत

Sunday, Feb 19, 2017 - 09:21 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह के उपरांत पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सत्ती ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हिमाचल में माफिया का राज फैला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फैले इस माफिया राज को खत्म करने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा माफिया राज हटाओ अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत 21 फरवरी को बिलासपुर से होगी। 

कांग्रेस के जूठे वायदों की खोली जाएगी पोल 
सत्ती ने कहा कि जूठी घोषणा और माफिया राज को खत्म करने के लिए प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रो में 100 जनसभाएं आयोजित की जाएंगी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित प्रदेश भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को माफिया व कांग्रेस सरकार की जूठी घोषणाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा और कांग्रेस के जूठे वायदों की पोल खोली जाएगी।