पढ़ें, सत्ती ने क्यों कहा कि रायजादा करते हैं लाशों की सियासत

Thursday, Oct 18, 2018 - 01:44 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना भाजपा का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग वीरवार को संपन्न हुआ। लोकसभा के मुख्य सचेतक अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती और जीत के टिप्स दिए। इस दौरान पार्टी को मजबूत करने की दिशा में रणनीति पर चर्चा की गई, जबकि रणनीतिक कमियों पर भी मंथन किया गया। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के गुड हिन्दू बैड हिन्दू के बयान पर तंज कसते हुए इसे सुर्खियों में रहने की आदत बताया। उन्होंने शाब्दिक हमला करते हुए कहा कि 20 राज्यों में सरकार गंवाने के बाद कांग्रेस को हिन्दुओं की याद आई है, इसलिए वो मंदिर को मुद्दा बना रहे हैं। 

सत्ती ने कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा के बयान पर पलटवार करते हुए विधायक को लाशों पर राजनीति न करने की नसीहत दी। सत्ती ने कहा कि अगर विधायक के पास विकास का कोई मुद्दा है तो उस पर बात करें। उन्होंने कहा कि विधायक का झूठ और लूट का धंधा चुनावों में चल गया और अब इसे बंद कर दें। वहीं सीएम के भाजपा कार्यकर्ताओं के ही काम करने के ब्यान पर सत्ती सीएम के समर्थन में खुलकर सामने आये। सत्ती ने कहा कि सीएम ने कार्यकर्ताओं को मौकापरस्तों से बचने और उन्हें आगे न लाने की बात कहीं थी।

Ekta