सत्ती ने किया ऐलान, हिमाचल के इस अस्पताल में खुलेगा मदर-चाइल्ड केयर सैंटर

Thursday, Aug 24, 2017 - 07:14 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में केंद्र सरकार की एनआरएचएम योजना के तहत 20 करोड़ की लागत से मदर-चाइल्ड केयर सैंटर स्थापित होगा। यह जानकारी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हंै। केंद्र सरकार ने ऊना में पी.जी.आई. का सैटेलाइट सैंटर खोलने की घोषणा के बाद ऊना अस्पताल में 20 करोड़ की लागत से मदर-चाइल्ड केयर सैंटर खोलने का निर्णय लिया है। 100 बैड वाले इस केयर सैंटर के लिए केंद्र सरकार द्वारा 4 करोड़ की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है, जिसके लिए उन्होंने पी.एम. नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सांसद अनुराग ठाकुर का आभार जताया। 

प्रदेश में दम तोड़ चुकी हैं स्वास्थ्य सेवाएं 
इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ की कमी को लेकर प्रदेश सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की कमी का खमियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के मामले पर कई दफा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह को भी अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।