सत्ती ने फिर बोला तीखा हमला, कांग्रेस के एजेंडे को बताया देशद्रोही (Video)

Monday, Apr 29, 2019 - 04:51 PM (IST)

ऊना (अमित): 2019 की चुनावी जंग की कदमताल अब बहुत प्रखर हो चली है, यहां तक कि ठंडी वादियों वाला हिमाचल प्रदेश भी सियासी तापमान से खूब पिघल रहा है। अपने विवादित बयानों से देश भर में चर्चा में आए यहां के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने फिर एक बार कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। सत्ती ने आज ऊना में भाजपा के जिला चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सत्ती ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा भाजपा पर विकास और काम के बजाय सेना और मंदिर के नाम पर वोट मांगने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के एजेंडे को देशद्रोही बताते हुए बीजेपी के एजेंडे को राष्ट्रवादी कहा। 

सत्ती ने सेना के नाम पर बीजेपी को जनसहयोग मिलने की बात को न सिर्फ स्वीकार किया बल्कि सेना और मंदिर को राष्ट्रवादी मुद्दे भी बताया। उन्होंने कांग्रेस पर सेना को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने नेता विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि नेता विपक्ष को अपनी खबरें लगवाने की बेचैनी रहती है और उन्हें मीडिया का बुखार चढ़ा हुआ है। अग्निहोत्री द्वारा बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती पर अपरोक्ष रूप से कांग्रेस की मदद करने का दावा करने के ब्यान पर कड़ा प्रहार करते हुए उनपर नशे का सरगना होने का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस नेताओं देशद्रोही ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की झूठी बातें करने की बात कही।

Ekta