सत्ती ने पूछा, कांग्रेस ने क्यों लागू नहीं किया OROP

Sunday, Nov 06, 2016 - 03:05 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): पूर्व सैनिकों को लेकर मचे सियासी ड्रामे की बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि अब हंगामा करने वाली कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए वन रैंक वन पैंशन को लागू क्यों नहीं किया। 


सत्ती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पूर्व सैनिकों के मसले को लेकर राजनीति कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को सकारात्मक मुद्दों पर लडऩे की नसीहत दी है। बीजेपी ने कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर सैनिक की मौत के मामले तक जनता को गुमराह करने की कोशिश बताया है। 


दिल्ली में पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की आत्महत्या के बाद कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। जिसके बाद बीजेपी से वन रैंक वन पैंशन को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं कि अगर केंद्र ने सैनिकों के लिए इसे लागू किया है तो पूर्व सैनिक ने खुदकुशी क्यों की।