सतपाल सत्ती का दावा, 15 साल भी बहुमत के करीब नहीं पहुंच पाएंगी कांग्रेस (Video)

Monday, May 20, 2019 - 03:56 PM (IST)

ऊना (अमित): एग्जिट पोल में बढ़त को देखते हुए भाजपा नेता केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हो गए है। हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के काम और नेतृत्व को देखकर ही देश की जनता एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहती है। सत्ती ने कहा कि पांच सालों में पीएम मोदी ने राष्ट्र और गरीब की चिंता की है। सत्ती ने कहा कि विपक्षी दल लड़ाई-झगड़े में उलझे हुए हैं और अगर इसके हाथ में कुर्सी आ जाती तो एक साल कोई पीएम और पांच महीने कोई पीएम वाली स्थिति देश में आ जाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी जरूर है लेकिन उसकी स्थिति ऐसी है अगर उन्होंने अकेले बहुमत के करीब पहुंचना हो तो कांग्रेस को कम से कम 15 साल इंतजार करना होगा।

भाजपा का इस बार का नारा बेशक 400 के पार था लेकिन एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए 300 के करीब ही नजर आ रही है। इसे लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती जातिगत राजनीति को जिम्मेवार मानते हैं। सत्ती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के काम के आधार पर तो विपक्षी दलों की जमानते भी नहीं बचनी चाहिए थी लेकिन जातिगत राजनीती एक गलत ट्रेंड देश में आज भी चल रहा है। सत्ती ने यूपी में 50 से अधिक सीटें जीतने का भी दावा किया। हिमाचल की चारों सीटों पर भाजपा अध्यक्ष जीत का दावा जरूर कर रहे हैं। वहीं सत्ती हिमाचल की चार में से तीन सीटें बड़े मार्जिन और एक सीट कम मार्जिन से जीतने का दावा कर रहे हैं। सत्ती ने कहा कि जहां केंद्र सरकार ने हिमाचल के विकास के लिए काम किया है वहीं जयराम सरकार ने भी डेढ़ साल के कार्यकाल में हिमाचल को आगे लेकर जाने की दिशा में उचित कदम उठाए हैं।

 

Ekta