जुबां काटने की टिप्पणी पर जानिए क्या बोले सतपाल सत्ती (Watch Video)

Tuesday, Apr 16, 2019 - 05:49 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, तल्ख सियासत की हदें पार होती हुई नजर आ रहीं हैं। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी के आरोपों के बाद अब कांग्रेस नेता और समर्थक भी बीजेपी अध्यक्ष के विरुद्ध सोशल मीडिया पर जमकर अमर्यादित टिप्पणियां कर रहे हैं और उनका प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक कांग्रेस समर्थक और वीरभद्र सरकार में अडिशनल एडवोकेट जनरल रहे विनय शर्मा ने सतपाल सत्ती की जुबान काटकर लाने वाले को 10 लाख रुपए देने सम्बन्धी पोस्ट डाली है, जिसके बाद अब हिमाचल बीजेपी भी उग्र हो चली है। 

पार्टी की युवा मोर्चा की ऊना इकाई ने इसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के बाद इस पोस्ट के धारक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जबकि हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने पूर्व अडिशनल एडवोकेट जनरल और कांग्रेस समर्थक द्वारा सोशल मीडिया पर उनकी जुबां काटने वाली टिप्पणी को कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए पुराने युग की फतवा प्रणाली बताया है। उन्होंने टिप्पणी करने वाले को कांग्रेस नेताओं की चमचागिरी करने वाला बताया। बहरहाल इस मामले पर पुलिस ने FIR दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए जांच और उचित कार्रवाई किए जाने का दावा किया है।
 

Ekta