किस हैसियत से कार्यक्रमों में हार डलवा रहे BJP नेता: रायजादा

Monday, Jan 07, 2019 - 02:22 PM (IST)

ऊना (विशाल): रविवार को क्षेत्र के गांव बडैहर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऊना की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष हजारी लाल धीमान ने की जबकि ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक शर्मा उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विधायक ने जनता की समस्याएं सुनीं, वहीं मौके पर जाकर समस्याओं का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर रायजादा ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में असंवैधानिक शक्तियां जिस प्रकार से प्रदेश सरकार का दुरुपयोग कर दनदना रही हैं, उसका खमियाजा सरकार व भाजपा को लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। 

उन्होंने कहा कि जब वह कांग्रेस की सरकार के समय किसी सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में जाते थे तो भाजपा के नेता उन्हें हारे-नकारे बताकर उपदेश देते थे। आज उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं। किस हैसियत से स्कूलों के कार्यक्रमों व सरकारी कार्यक्रमों में हार डलवा रहे हैं। बैठक में ग्रामीणों ने विधायक सतपाल रायजादा को सर्वप्रथम गांव में सिंचाई विभाग की टूटी हुई पाइपें व टूटी हुई होदियों से भी अवगत करवाया। विधायक सतपाल राजयादा ने बैठक के दौरान ग्रामीणों की मांग पर संतोषगिरि को रास्ता निर्माण के लिए 2 लाख रुपए दिए। गुरमीत सिंह के गली निर्माण के लिए डेढ़ लाख, सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख, गुरद्वारा रास्ते को पक्का करने के लिए 65,000, महिला मंडल को 20,000 व इसके अलावा अन्य विकास कार्यों के लिए धनराशि देने की घोषणा की।

 

Ekta