सतलुज नदी ने उगले युवकों के शव, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

Thursday, May 25, 2017 - 12:20 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): बिलासपुर के नैला गांव के समीप सतलुज नदी से सात दिन बाद दो युवकों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं, पिछले सात दिनों से गोताखोर शवों को तलाश रहे थे। पानी गहरा एवं धुंधला होने के कारण शवों को तलाश करने में दिक्कत आ रही थी। बताया जाता है कि 18 मई को भाखड़ा डैम की ओर घूमने आए दो युवकों हर्ष सभरवाल (21) व दीपू मलिक ( 22) निवासी गुडगांव ( हरियाणा) की नैला गांव के समीप सतलुज में डूबने से मौत हो गई थी।



दीपू मलिक का शव किश्ती घाट के पास तैरता हुआ मिला
17 वर्षीय दीपू मलिक पुत्र संजय मलिक का शव गत रात यहां नंगल डैम के निकट सतलुज नदी के किश्ती घाट के पास तैरता पाया गया। जबकि इससे पहले हर्ष सभ्रवाल (21) की लाश सतलुज के किश्ती घाट नवल जी आश्रम के पास पानी में तैरती हुई मिली थी। बताया जाता है कि घर का इकलौता चिराग दीपू अपनी मासी के पास छुट्टियां काटने आया था। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों को सौंप दी है। उधर हर्ष सभ्रवाल का अभी पिछले कल दोपहर संस्कार हुआ ही था कि देर शाम एक बार फिर कई दिनों से अपने बेटे दीपू के मिलने की प्रतीक्षा कर रहे परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। दीपू के शव मिलने से शहर में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई है।