सारेगामापा फेम पायल ठाकुर ने गणेश उत्सव में जमाया रंग

Friday, Sep 21, 2018 - 03:37 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू गणेश चतुर्थी की शुरूआत से गणेश उत्सव मनाया जाता है। जिला कुल्लू में विभिन्न मंदिरों में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। श्री गणेश उत्सव मंडल भुंतर द्वारा भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। 13 सितम्बर को गणपति की मूर्ति स्थापना से शुरू हुए गणेशोउत्सव में प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। गणेश उत्सव की छठी भजन संध्या में माता भद्रकाली एवं माता नैणा के गुर आशु ने जपते-जपते नाम गणेशा दिल दीवाना हो गया, लाल-लाल मैय्या का चोला लाल, भद्रकाली रे मंदिर, वही  सारेगामापा में नाम कमा चुकी पायल ठाकुर ने चलो बुलावा आया है, माता भद्रकाली के पुजारी अमित महंत ने आज होना दीदार मैय्या दा भजन गाकर सारे भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

गणेश उत्सव मंडल गणपति चौक भुंतर के सदस्य पवन भोपल ने कहा कि भुंतर में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है जोकि 23 तारीख तक मनाया जाएगा और कहा कि माता भद्रकाली और माता नैणा भगवती के गूर, पुजारी और कारकूनों ने भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति दी। लोगों ने इस भजन संध्या का भरपूर आंनद लिया साथ ही उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भंडारा शनिवार को महाआरती होगी ओर रविवार को गणपति चौक से शोभायात्रा पूरे भुंतर बाजार में निकाली जाएगी और भुंतर संगम स्थल पर गणपति विसर्जन किया जाएगा।

Ekta