SP ऊना की बड़ी कार्रवाई, संतोषगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी किया लाइन हाजिर

Wednesday, Oct 16, 2019 - 05:27 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): जिला के नदी-नालों को जेसीबी और पोकलेन से मुक्त करने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। इसके दिशा-निर्देश बुधवार को एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने दिए। जिला के सभी डीएसपी, एसएचओ और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में एसपी ने एक सप्ताह के भीतर अनधिकृत तौर पर खड्डों एवं अन्य तटों पर चलने वाली पोकलेन को जब्त करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एएसपी विनोद कुमार भी मौजूद थे। एसपी ने पोकलेन से पर्यावरण को होने वाली तबाही के मद्देनजर जीरो टॉलरैंस नीति अपनाने का फैसला किया है। सभी एसएचओ को एक सप्ताह के भीतर इसकी रिपोर्ट देनी होगी।

पहाड़ियाें पर चलने वाली पोकलेन भी होगी जब्त

अब उन लोगों की खैर नहीं जो चोरी-छिपे खड्डों सहित स्वां नदी के भीतर पोकलेन से खनन गतिविधियों को अंजाम देते हैं। अनधिकृत तौर पर पहाड़ियाें पर चलने वाली पोकलेन को भी जब्त किया जाएगा। एसपी ने एनडीपीएस और अवैध खनन के मामलों में सक्रियता न दिखाए जाने पर संतोषगढ़ के चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। एसपी ने कहा कि हर मीटिंग में एसएचओ और चौकी प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। नशे के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले प्रभारियों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि वे कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य पूरा करें।

नशे के खिलाफ तेज की जाएगी मुहिम

एसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिक से अधिक मामले दर्ज करने की भी हिदायत दी है यानी नशे के खिलाफ मुहिम को और धारदार किया जाएगा। साप्ताहिक तौर पर मामलों का रिव्यू भी किया जाएगा।

संतोषगढ़ में जब्त की पोकलेन 

उधर, दूसरी तरफ गत रात्रि डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा की अगुवाई में अवैध खनन के मामलों पर कार्रवाई करते हुए एक पोकलेन को संतोषगढ़ से जब्त किया गया है। रात्रि गश्त के दौरान डीएसपी की अगुवाई में पुलिस टीम ने घालूवाल, पंडोगा एवं संतोषगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान संतोषगढ़ में पोकलेन को जब्त किया गया।

संतोषजनक कार्यप्रणाली न होने के चलते किया लाइन हाजिर : एसपी

एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस की विशेष समीक्षा बैठक के दौरान संतोषजनक कार्यप्रणाली न होने के चलते संतोषगढ़ चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। सभी एसएचओ व चौकी प्रभारियों को अवैध खनन तथा नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एक सप्ताह के भीतर सभी को रिपोर्ट देनी होगी। जिला को पूरी तरह से पोकलेन मुक्त किया जाएगा। कोई भी मशीन खनन में प्रयोग करने नहीं दी जाएगी।

Vijay