संत निरंकारी Charitable Foundation ने चलाया रक्तदान शिविर, बिंदल ने किया शुभारंभ(Video)

Sunday, Jun 02, 2019 - 04:19 PM (IST)

नाहन (सतीश): समाज सेवा में अग्रणी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नाहन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने किया। चैरिटेबल फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर और रक्तदान किया। हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन देश की एकमात्र ऐसी संस्था है जिसने रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन द्वारा अभी तक देशभर में करीब 10 लाख से अधिक कर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। 

उन्होंने फाउंडेशन के प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणा दायी बताया। बिंदल ने कहा कि जिस तरीके से हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थान खुल रहे हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई योजनाएं चल रही है। ऐसे में रक्तदान महादान साबित हो सकता है क्योंकि अस्पतालों में ब्लड की आवश्यकता बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जिसके लिए लोगों को आगे आना चाहिए। उल्लेखनीय कि संत निरंकारी चैरिटबल फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।

Ekta