अब संत बाबा लाभ सिंह ही सुलझाएंगे प्रबंधन को लेकर चल रहा विवाद

Tuesday, Mar 20, 2018 - 12:01 PM (IST)

मंडी : मंडी के ऐतिहासिक गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज गुरुद्वारा पड्डल के प्रबंधन को लेकर चल रहा विवाद अब संत बाबा लाभ सिंह जी किला आनंदगढ़ आनंदपुर साहिब द्वारा ही सुलझाया जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंधन को लेकर चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट मंडी में चल रहे केस की सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और विवाद को मिलजुल कर सुलझाने के लिए बीच का रास्ता निकालने का सुझाव दिया। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि 27 मार्च को दोनों पक्षों के 5-5 सदस्य संत बाबा लाभ सिंह जी के पास आनंदपुर साहिब जाकर अपना-अपना पक्ष रखेंगे और जो बाबा जी निर्देश देंगे वह दोनों पक्षों को मान्य होगा।

मंडी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा प्रबंधन को लेकर विवाद
मामले की आगामी सुनवाई 9 अप्रैल को होगी, जिसमें दोनों पक्ष संत बाबा लाभ सिंह जी द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर प्रबंधन संबंधी विवाद को समाप्त कर सकेंगे। कोर्ट का मानना है कि यह मामला धर्म से जुड़ा होने के कारण आम लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है और इसे बीच का रास्ता निकालने से ही सुलझाया जाना जरूरी है। बता दें कि बीते कुछ वर्षों से मंडी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा प्रबंधन को लेकर काफी विवाद चल रहा था। बीते रविवार को सिख धर्म की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एस.जी.पी.सी.) द्वारा बुलाए गए जनरल हाऊस में संगत ने प्रस्ताव पास किया था कि संत बाबा लाभ सिंह जी ही गुरुद्वारा व स्कूल प्रबंधन संभालें ताकि इसे पूर्व की भांति सुचारू ढंग से चलाया जा सके।

Punjab Kesari