छुट्टियों के शैड्यूल को लेकर संस्कृत शिक्षक परिषद खफा

Wednesday, Mar 20, 2019 - 04:24 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद ने रोष जताया है कि स्कूलों की छुट्टियों के शैड्यूल को बनाने के लिए प्रदेश उज्जतर शिक्षा निदेशालय द्वारा बुलाई गई बैठक में परिषद के प्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया जबकि प्रदेश के अन्य शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को होने वाली इस बैठक का परिषद समर्थन करती है लेकिन राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद को बैठक में न बुलाकर की गई उसकी उपेक्षा कदापि सहनीय नहीं है।

संस्कृत शिक्षक परिषद के उपाध्यक्ष जंगछुब नेगी व अमरसेन, महासचिव अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष सोहन लाल, संगठन मंत्री योगेश अत्री, प्रवक्ता शांता कुमार, प्रैस सचिव नरेंद्र शैल, जिला ऊना के प्रधान बलवीर, हमीरपुर के सुनील कुमार, बिलासपुर के राजेंद्र शर्मा, कांगड़ा के जीवन चंदेल, कुल्लू के कुलदीप, सोलन के दुर्गा नंद, शिमला के दिग्विजयेंद्र, सिरमौर के रामपाल अत्री व लाहौल के प्रधान सतीश ने संयुक्त बयान में कहा कि प्रदेश की संस्कृत शिक्षक परिषद 5,000 से ज्यादा संस्कृत शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करती है, जिनका संस्कृत के क्षेत्र में बड़ा योगदान रहता है। ऐसे में 23 मार्च को होने वाली इस बैठक में संस्कृत परिषद को भी भाग लेने का आमंत्रण शिक्षा विभाग को देना चाहिए था।

Ekta