प्रदूषण का अड्डा बना संसारपुर टैरेस, हर तरफ उड़ रहीं स्वच्छता की धज्जियां

Sunday, Jul 15, 2018 - 02:30 PM (IST)

संसारपुर टैरेस (अरविंद): औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में उद्योगों द्वारा स्वच्छता के दावों को सरेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है। संसारपुर टैरेस में हर तरीके से प्रदूषण फैलाया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में उद्योगों के समीप लगती स्वां खड्ड के बीच व खड्ड के किनारे पॉलीथीन व व्यर्थ सामान को फैंका जा रहा है। वहीं उद्योगों के आसपास भारी मात्रा में पॉलीथीन फैंका जा रहा है जबकि हिमाचल में पॉलीथीन पर पूर्णतया प्रतिबंध है उसके बावजूद भी यहां खड्डों के किनारे व उद्योगों के आसपास पॉलीथीन पड़ा मिलता है। संसारपुर टैरेस में कई जगह सरेआम स्वच्छता की धज्जियां उडाई जा रहीं हैं व यहां पर पॉलीथीन को जलाया जा रहा है। वहीं उद्योगों का पानी भी सीधा स्वां खड्ड में फैंका जा रहा है। खड्डों में फैंके गए व्यर्थ सामान व पानी से भू-प्रदूषण, जल प्रदूषण व वायू प्रदूषण हो रहा है।

किसानों के खेतों में भी घुस रहा गन्दा पानी
रीडी पंचायत प्रधान सतवीर सिंह ने कहा कि किसानों के खेतों में भी गन्दे पानी की समस्या कम नहीं हुई है। वहीं प्रदूषण विभाग के सहायक अभियंता धर्मशाला वरुण गुप्ता ने कहा कि अगर कोई उद्योग प्रदूषण फैला रहा है तो उसपर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों व उद्योग मालिकों से प्रदूषण रोकने में सहायता की भी अपील की व कहा कि स्वच्छता बनाए रखने में हम सबका सहयोग जरूरी है व अगर कोई प्रदूषण फैला रहा है तो उसे ऐसा करने से रोकें व इसकी शिकायत करें।

Vijay