सांसद भारत दर्शन बनेगा सांसद विश्व दर्शन, कनाडा इंडिया फाऊंडेशन के साथ हुआ MOU

Wednesday, Feb 06, 2019 - 11:13 PM (IST)

धर्मशाला: लोकसभा में पार्टी चीफ  व्हिप और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे उनके कार्यक्रम सांसद भारत दर्शन को एक कदम बढ़ाकर कर सांसद विश्व दर्शन करने का निर्णय लिया है। सांसद विश्व दर्शन में 8 मेधावी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कनाडा भ्रमण पर भेजे जाएंगे। अनुराग ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली में कनाडा इंडिया फाऊंडेशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस मुलाकात में कनाडा इंडिया फाऊंडेशन के प्रतिनिधियों ने अनुराग ठाकुर की इस पहल की सराहना की।

फाऊंडेशन के प्रतिनिधियों को मिली काफी जानकारी

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरा कार्यक्रम सांसद भारत दर्शन एक कदम और बढ़कर सांसद विश्व दर्शन होगा। कनाडा इंडिया फाऊंडेशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझे बताया कि सोशल मीडिया पर सांसद भारत दर्शन के बारे में उन्हें काफी कुछ जानकारी हासिल हुई। इस मुलाकात में एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए, जिसके अंतर्गत सांसद भारत दर्शन के 8 मेधावी छात्रों को कनाडा के विभिन्न प्रसिद्ध स्थानों पर ले जाया जाएगा, जो उनके बौद्धिक विकास में लाभदायक सिद्ध होगा। कनाडा इंडिया फ ाऊंडेशन के सदस्य रितेश मलिक ने कहा कि कनाडा में हमीरपुर के इन मेधावी बच्चों की मेजबानी करने के लिए कनाडा इंडिया फ ाऊंडेशन तैयार है।

Vijay