डॉ वाईएस परमार कॉलेज में लगी Sanitizer टनल, अब डॉक्टर्स सेफ्टी के साथ ले पाएंगे सैंपल

Friday, Apr 10, 2020 - 03:34 PM (IST)

 

नाहन(सतीश): डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में शुक्रवार को सैनिटाइजर टनल लगाई गई। मीडिया से बात करते हुए मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कांगा ने बताया कि जो भी व्यक्ति यहां कोरोना की जांच के लिए आएगा उसको पहले सैनिटाइजर टनल के अंदर से गुजरना पड़ेगा। जिसके बाद वह पूर्ण रूप से सैनिटाइज होकर अगले दौर में प्रवेश करेंगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान यहां यह भी पूरा ख्याल रखा गया है कि कैसे सोशल डिस्टेंसींग बनाई जाए। उन्होंने कहा कि टनल से अंदर प्रवेश करने के बाद मरीज सीधा स्क्रीनिंग एरिया में पहुंच पाएंगे। सैंपल लेने के लिए यहाँ आधुनिक सेम्पलिंग बूथ भी बनाया गया है ताकि सैंपल लेने के दौरान चिकित्सक और मरीज के बीच में डिस्टेंस बना रहे और एक दूसरे से किसी भी तरह के संक्रमण का खतरा ना है। गौरतलब है कि उपायुक्त के आग्रह पर यह सैनिटाइजेशन टनल एक उद्योग द्वारा मुहैया करवाई गई है।

kirti