स्वच्छता प्रबंधन में हमीरपुर के 5 स्कूल अव्वल

Tuesday, Aug 15, 2017 - 04:41 PM (IST)

हमीरपुर: क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो हमीरपुर जिला राज्य में सबसे छोटा है परंतु जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा। शिक्षा के दृष्टिकोण से भी यहां पर साक्षर लोग ज्यादा हैं। हमीरपुर जिला में कुल 158 सरकारी स्कूल हैं परंतु उनमें से केवल 5 स्कूल ही स्वच्छ विद्यालय के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए हैं। गर्मियों की छुट्टियों से पहले स्कूलों में औचक निरीक्षण कर इनका चयन किया गया। सरकार देश भर में स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाने पर जोर दे रही है। सरकार द्वारा स्वच्छ स्कूल का चयन स्कूलों में स्वच्छता बनाए रखने में एक अहम भूमिका निभा रहा है। हमीरपुर जिला से स्वच्छ विद्यालय की सूची में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर, दांदडू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झगडय़ानी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बनाल माध्यमिक विद्यालय व चौकी चंबाला माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।


हमीरपुर में हैं 158 सरकारी स्कूल
हमीरपुर जिला में 94 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं तथा 64 माध्यमिक विद्यालय हैं। कुल 158 विद्यालयों में से 5 विद्यालयों का चुनाव अपने आप में ही एक उपलब्धि है। स्कूलों का चुनाव वहां पर स्वच्छता संबंधी प्रबंध के आधार पर कि या गया जिसमें शौचालय व्यवस्था, पीने के पाने के स्रोत की स्वच्छता, बच्चों के हाथ धोने की, कचरे के निदान का प्रबंध तथा कक्षा के कमरों की व्यवस्था के आधार पर किया गया। इन सब विद्यालयों की सूची ऑनलाइन ही बनाई गई है जिसमें किसी भी तरह का कोई काम निरीक्षण के दौरान नहीं किया गया।