संघर्ष समिति ने मांगी सभा सदस्यों की बर्खास्तगी, जानिए क्या है वजह

Tuesday, Feb 19, 2019 - 03:33 PM (IST)

शाहतलाई: दी तलाई ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित तलाई के सभी 11 सदस्यों को 15 दिन के अंदर बर्खास्त किया जाए अन्यथा संघर्ष समिति को भूख हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ेगा, साथ ही सभा का वर्तमान में कामकाज पूरी तरह से ठप्प होने के चलते सभा के कर्मचारियों की छंटनी की भी मांग की है। दी तलाई ग्राम सभा सहकारी सीमित तलाई के शेयरधारकों/खाताधारकों द्वारा सभा में फंसी अपनी पूंजी के न मिलने के चलते गठित संघर्ष समिति के प्रैस सचिव अरुण ठाकुर बंटी ने बताया कि संघर्ष समिति की विशेष बैठक प्रधान जसवंत सिंह बन्याल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर ए.आर. बिलासपुर को सभा की बदतर आर्थिक स्थिति को देखते हुए सभा के सभी पदाधिकारियों को बर्खास्त करवाने की मांग की है ताकि सभा को पुन: जीवित किया जा सके।

परिवार के सदस्यों के नाम किए लाखों के ऋण

उन्होंने कहा कि आज सभा की हालत ये है कि सभा में शेयरधारकों की अमानत करोड़ों में फंसी हुई है परंतु सभा सदस्यों द्वारा उनकी पूंजी को दिलाने हेतु कोई भी गंभीर प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभा सदस्यों की बर्खास्तगी के बाद ही सभा का कामकाज सुचारू रूप से चलाया जा सके। ए.आर. बिलासपुर को भेजे प्रस्ताव में मांग की है कि जब से सभा में आर्थिक मंदी का दौर शुरू हुआ है तब से सभा सदस्यों द्वारा करोड़ों रुपए की फर्जी ऋण वसूली कर उनके परिवार के सदस्यों के नाम लाखों के ऋण किए हैं जोकि एक बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है तथा इसकी जांच की जानी चाहिए। बैठक में संघर्ष समिति के मुख्यसलाहकार के.डी. भारद्वाज, वरिष्ठ उपप्रधान कैप्टन प्रकाश चंद बन्याल, उपप्रधान राजेश कौशल, महासचिव विजय शर्मा, सचिव श्रीराम सांख्यान, कोषाध्यक्ष शक्ति चंद शर्मा, परमजीत सिंह, अशोक कुमार, रमेश चंद, अजीत कुमार व बलदेव शर्मा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Vijay