ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर पलटा रेत से भरा टिप्पर, वाहनों के थमे पहिए

Sunday, Oct 06, 2019 - 01:48 PM (IST)

हरोली (दत्ता): ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर बनखंडी के पहाड़ी क्षेत्र में रविवार को रेत से भरे टिप्पर के पलटने से वाहनों के पहिए थम गए। जिससे वाहनों की आवाजाही खासी प्रभावित हुई। जिसके कारण परिवार सहित वाहनों में बैठे बच्चे व महिलाएं खासे परेशान हुए। मुख्य मार्ग पर पंजाब क्षेत्र में उतराई के समय ऊना से होशियारपुर की ओर आ रहा रेत से भरा टिप्पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से दूसरी ओर पलट गया। जिस कारण सड़क पर दोनों ओर से आ रहे वाहनों के अचानक पहिए थम गई और दोनों ओर लम्बी लाइनें लग गई। 

पंजाब सीमा पर नाके के दौरान अपनी ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियो की ओर से प्रभावित क्षेत्र पर जाकर वाहनों को आवाजाही सुचारू करने में अपनी भूमिका निभाई गई। जहां एक ओर सड़क पर टिप्पर पलटा हुआ वाहनों की आवाजाही प्रभावित कर रहा था वही दूसरी ओर सड़क किनारों पर खस्ताहालत भी वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बनी रही। सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों के कारण कई वाहन सड़क किनारों से नीचे उतर रहे थे और उनके वाहनों का नुकसान भी हो रहा था। रेत से भरे टिप्परों के कारण आए दिन वाहनों का जाम लगना व वाहनों की आवाजाही प्रभावित होना आम बात हो गई है। क्योंकि सभी रेत से भरे टिप्पर ओवरलोड होते है और आवाजाही प्रभावित करते हैं।

Ekta