ड्रग अलर्ट : कोरोना वायरस के बीच हिमाचल सहित 15 राज्यों की 34 दवाओं के सैंपल फेल

Tuesday, Feb 11, 2020 - 10:52 AM (IST)

 

सोलन (पाल): हिमाचल सहित 15 राज्यों की 34 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। इसमें प्रदेश की 4 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। चीन में फैले कोरोना वायरस के बीच में दवाओं के सैंपल फेल होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। देश में इस बार सबसे अधिक गुजरात में बनीं दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश की 5 व उत्तराखंड की 4 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र 3, कर्नाटक व उत्तर प्रदेश की 2-2, तेलंगाना, जम्मू, तमिलनाडु, ओडिशा, कोलकाता, हरियाणा, पंजाब व बिहार में 1-1 दवा का सैंपल फेल हुआ है। इस बार एंटीबायोटिक, गैस, पेट के कीड़े, विटामिन, दर्द, बी.पी. व शूगर सहित कई दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

हालांकि जनवरी माह की तुलना में फरवरी में कम दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। ड्रग विभाग ने 4 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। केन्द्रीय दवा नियंत्रक मानक संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने अप्रैल से जनवरी माह के बीच में जारी हुए ड्रग अलर्ट में देशभर में 295 दवाओं के सैंपल लिए, जिनमें से हिमाचल में बनीं 69 दवाओं के सैंपल फेल हुए। देश में जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए उनमें से औसतन हर 5वीं दवा का उत्पादन हिमाचल में हुआ था। इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश में दवाओं के सैंपल फेल होने से हिमाचल की छवि को भी काफी नुक्सान हो रहा था। यही कारण है कि राज्य ड्रग विभाग ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए उन 43 उद्योगों के उत्पादन लाइसैंस निलंबित कर दिए, जिनके सैंपल फेल हुए हैं जबकि अन्य के खिलाफ जांच चली हुई है।

kirti