कोरोना पॉजीटिव के सम्पर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे : डीसी

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 07:13 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर जिला के सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बजरोल में कोविड-19 के 2 संक्रमित व्यक्तियों के मामले सामने आने के उपरांत इनके प्राथमिक एवं द्वितीयक सम्पर्कों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। दोनों में कोई आरंभिक लक्षण नहीं थे और इन्हें जिला में स्थापित कोविड केयर सैंटर में भेजा गया है। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि आरंभिक जांच में यह पता चला है कि ये दोनों व्यक्ति 30 अप्रैल को पंजाब नंबर की टैक्सी में दिल्ली से यहां पहुंचे हैं। अब हमीरपुर जिला में कोविड संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या 4 हो गई है और ये सभी लोग हाल ही में दिल्ली से आए हैं।

एक के 5 तो दूसरे के संपर्क में आए 8 लोगों का चला पता

डीसी ने बताया कि बजरोल गांव के 50 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की टैक्सी में उसकी पत्नी भी साथ थी। इस व्यक्ति के नजदीकी परिजनों में 5 लोगों की पहचान प्राथमिक सम्पर्कों के रूप में की गई है। इसी प्रकार पलाभु गांव के दूसरे 30 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति के 8 लोगों के प्राथमिक सम्पर्क का अभी तक पता चला है। इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News