हिमाचल में निर्मित 14 दवाओं के सैंपल फेल, CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट

Tuesday, Feb 12, 2019 - 08:38 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): देश में 45 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें हिमाचल की 14, उत्तराखंड की 9 तथा 8 अन्य राज्यों की 22 दवाएं शामिल हैं। देश भर में इतने दवाओं के सैंपल फेल होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने जनवरी माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। इसमें दर्द, शूगर, एंटी एलर्जी, मल्टी विटामिन, उल्टी, गैस व पेट दर्द इत्यादि की दवाएं शामिल हैं। सी.डी.एस.ओ. द्वारा जारी किए गए ड्रग अलर्ट के मुताबिक हिमाचल की 14, उत्तराखंड की 9, महाराष्ट्र की 6, गुजरात की 4, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की 2-2 तथा दिल्ली व कोलकाता की 1-1 दवा के सैंपल फेल हुए हैं।

45 फीसदी दवाओं का उत्पादन हिमाचल में

विदित रहे कि पूरे देश में हो रहे दवा उत्पादन का करीब 45 फीसदी उत्पादन हिमाचल में ही हो रहा है। अन्य राज्यों की तुलना में औसतन हिमाचल में दवाओं के सैंपल कम फेल हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर की औसत को भी पैमाना बनाया जाए तो हिमाचल में औसतन कम दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं। राज्य ड्रग विभाग द्वारा पिछले एक वर्ष में की जा रही कार्रवाई के कारण प्रदेश में दवाओं की गुणवत्ता में सुधार जरूर हुआ है। विभाग ने पिछले एक वर्ष में करीब 99 दवा उद्योगों को कारण बताओ जारी किया और 25 उद्योगों के लाइसैंस भी निलंबित किए हैं। दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए इंटैलीजैंस सैल का गठन किया है।

हिमाचल में इन दवाओं सैंपल हुए फेल

वैलक्योर रेमैडीज नाहन रोड मोगीनंद की इन्वंऑक्स 625 का बैच नम्बर डब्ल्यू एफ टी -170 डी, कन्हा बायोजैनेटिक प्लाट नंबर-1 फेज एक झाड़माजरी की निक्वाइंड 5 का बैच नंबर 1612112, एरिओन हैल्थ केयर किशनपुरा बद्दी की ऑफलोसेसिन का बैच नंबर एस 7 ई 177, एएनजी लाइफ साइंस इंडिया लिमिटेड किशनपुरा की सी. फ्यूरो 750 एमजी का बैच नम्बर बी. 298005बी, टोक्र्यू फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड झाड़माजरी टोर्डेक्स का बैच नम्बर बी 16918001, कोरोना रेमैडीज प्राइवेट लिमिटेड जटोली सोलन की सी.ओ.आर. -3 बैच नम्बर सीजी18034, अल्ट्राटैक फार्मास्युटिकल टिपरा बरोटीवाला की हाईड्रोकोरटिसोन का बैच नम्बर यूएनआई -231, स्कोट इडिल फार्मा झाड़माजरी की एमोक्सीलिन एंड पोटाशियम, क्लावूलनेट का बैच नंबर एस.बी. 58049, साइटैक मैडिीकेयर प्राइवेट त्रिलोकपुर एमोक्सीलिन एंड पोटाशियम, क्लावूलनेट का बैच नम्बर एसबीपीटी 4686, एकमे फॉम्र्यूलेशन प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ की डोपेरिडोन का बैच नम्बर सीडीएलएएन 8005, वी.आई.पी. फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड मानपुरा स्टोमकूल डी.एस.आर. का बैच नम्बर एच.सी. 834, अलाइव हैल्थ केयर बद्दी की डोकॉक्स एल.बी. का बैच नंबर ए.एच.बी. 3086, एक्मे जैनेरिक्स दवनी नालागढ़ की थाइरोक्सिन सोडियम का बैच नम्बर ए.ई.सी. 2864 और समर्थ लाइफ साइंस यूनिट टू इंडस्ट्रियल एरिया लोदीमाजरा बद्दी की टैक्सोप्लान का बैच नम्बर एल.टी.पी.एन.बी. 2810 का सैंपल फेल हुआ है।

उद्योगों को जारी किए नोटिस

राज्य दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मरवाह ने बताया कि प्रदेश में जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

Vijay