हिमाचल में बनीं कैंसर व हार्ट अटैक सहित 14 दवाओं के सैंपल फेल, CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट

Thursday, Dec 21, 2023 - 10:21 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बनीं 14 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इसको लेकर ड्रग अलर्ट जारी किया है। सीडीएससीओ ने देश भर में 1197 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से 64 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश में बनीं दवाओं की संख्या 14 है। हैरानी की बात है कि 14 दवाओं में भी 13 दवाओं का उत्पादन प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में हुआ है। प्रदेश में जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें कैंसर, हार्ट अटैक, बुखार, एंटीबायोटिक, विटामिन व कैल्शियम इत्यादि की दवाएं शामिल हैं। वहीं राज्य दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मारवाह ने बताया कि संबंधित उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं। जिन उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन उद्योगों के बार-बार सैंपल फेल हो रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इन उद्योगों में बनी दवाओं के सैंपल फेल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार बोनसाई फार्मा बद्दी की दवा सैफ्किसिम अजिथ्रोमाइसिन का बैच नंबर जेयूएन-23102, हिलिरियस लैब बद्दी की दवा पैरासिटामोल-500एमजी का बैच नंबर पीआरएस 520, ईजी फार्मास्युटिक्ल बद्दी की दवा ओन्डेंसेट्रोन इंजेक्शन का बैच नंबर आईओएन-10869, मैक्सटर बायो-जेनिक्स बद्दी की दवा एल्बेंडाजोल टैबलेट का बैच नंबर एमएस1एओ2205, बॉयोजेंटा लाइफसाइंस ऊना की दवा हाईड्रोक्लोराइड इंजेक्शन का बैच नंबर ओएल23085, कान्हा बॉयोजैनेटिक बद्दी कैल्शियम व विटामिन डी3 अन्लैबल्ड, माया बॉयोटैक बद्दी की दवा डोबुटामाइन इंजैक्शन का बैच नंबर एएलवाई038, एफ्फी फार्मा के पैंटाप्रोजोल व कैल्शियम दवा अन्लैबल्ड, सैलुस फार्मास्युटिकल की दवा डिफेनहाईड्रामाइन हाईड्रोक्लोराइड का बैच नंबर एमएल220730, यूएसवी प्राईवेट बद्दी की दवा फेनोफाइब्रेट कैप्सूल का बैच नंबर 28022587, मनीश फार्मास्युटिकल बद्दी की दवा हाईड्रोक्लोराइड फॉलिक एसिड का बैच नंबर डीओएफएम2202, एएनजी लाइफ साइंस की दवा फेनोफाइब्रेट कैप्सूल का बैच नंबर टी032023 व टी032022 शामिल है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay