COVID-19 : लाहड़ कोटलू स्कूल में अध्यापकों व बच्चों के लिए सैंपल, सोमवार को खुलेगा स्कूल

Wednesday, Mar 17, 2021 - 11:45 PM (IST)

नादौन (जैन): रैल स्कूल में कोरोना पॉजिटिव के मामले आने से उपमंडल के स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाहड़ कोटलू में अध्यापकों तथा छात्रों के सैंपल लिए तथा उन सैंपल को जांच के लिए लैब में भेज दिया है। डाॅ. वीएस राणा का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय है, लोग सावधानी बरतें अन्यथा हालात पिछले साल की तरह खतरनाक हो सकते हैं। विदित रहे कि रैल स्कूल में अध्यापकों और विद्यार्थियों के सैंपल जांचे गए थे। इनमें से 3 सैंपल पॉजिटिव निकले हैं। प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर ने कहा कि स्कूल को सैनिटाइज कर सोमवार को खोला जाएगा।

भोटा में 117 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले व किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य जोरों पर है। इसी क्रम के तहत मंगलवार को भोटा में मेल हैल्थ वर्कर सुनील कुमार तथा फीमेल हैल्थ वर्कर कमला देवी व नर्स पवना कुमारी की टीम ने रैन बसेरा भोटा में 60 साल से ऊपर आयु के 117 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई। बीएमओ देशराज ने लोगों से आग्रह किया कि टीकाकरण पंजीकरण आरोग्य सेतु एप पर या टीकाकरण स्थल पर जाकर करवा सकते हैं। हर पंचायत में पंचायत सचिव अपने पंचायत कार्यालय में सोमवार और वीरवार को लोगों की रजिस्ट्रेशन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि टीकाकरण मैडीकल कालेज में (रविवार) के अलावा प्रतिदिन, नागरिक अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक मंगलवार और उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक वीरवार या अन्य दिन में वैक्सीन लगाई जाएगी।

Content Writer

Vijay