अश्विनी खड्ड के ट्यूबवैल से लिया पानी का सैंपल पास, 2 बार हो चुका है फेल

Sunday, Jul 15, 2018 - 02:47 PM (IST)

शिमला: अश्विनी खड्ड के ट्यूबवैल से लिया गया पानी का सैंपल पास हो गया है लेकिन इससे पहले 2 बार अश्विनी खड्ड के ट्यूबवैल से लिए गए सैंपल फेल हो गए थे। इसी के चलते निगम ने यहां से दोबारा रिसैंपलिंग की थी। आई.जी.एम.सी. से आई रिपोर्ट में अश्विनी के ट्यूबवैल की रिपोर्ट को एक्सीलैंट बताया गया है। निगम ने 11 जुलाई को यहां से सैंपल लिए थे। अश्विनी में यू.वी. सिस्टम स्थापित किया गया है, जिसके बाद भी यहां से 2 बार सैंपल फेल हो गए थे लेकिन तीसरी बार सैंपल लेने पर ट्यूबवैल का सैंपल पास हो गया है।


10 जुलाई को लिए सैंपल हो गए थे फेल
बीते 10 जुलाई को यहां से लिए गए सैंपल फेल हो गए थे लेकिन दोबारा सैंपलिंग में ओ.के. रिपोर्ट आई है। अश्विनी में अल्ट्रा वायलेट सिस्टम को स्थापित किया गया है, जिससे पानी के बैक्टीरिया को खत्म कर पानी को शुद्ध किया जा सकता है हालांकि 2 बार यू.वी. सिस्टम के तहत लिए गए सैंपल भी फेल हो चुके हैं लेकिन तीसरी बार सैंपल पास पाया गया है, वहीं कसुम्पटी व संजौली रेजरवायर का सैंपल भी पास हो गया है जबकि बीते दिनों यहां से लिया गया सैंपल भी फेल हो गया था।

Vijay