नादौन में सरकारी अस्पताल से लिए एल्बेंडाजोल टैबलेट के सैंपल फेल

Sunday, Dec 17, 2023 - 10:36 PM (IST)

जाहू (शमशेर): ड्रग विभाग ने जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाली संबंधित कंपनियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि ड्रग विभाग ने नादौन अस्पताल से एल्बेंडाजोल टैबलेट्स के सैंपल लिए थे, जिन्हें जांच के लिए रीजनल ड्रग टैस्टिंग लैबोरेटरी चंडीगढ़ भेजा था जोकि फेल पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि अस्पतालों में कुछ ड्रग्स संदेह के घेरे में हैं, जो प्रदेश व अन्य पड़ोसी राज्यों की कंपनियों से जिले में सप्लाई होते हैं। ड्रग कंट्रोल अथाॅरिटी ने भी जनहित में यह पहले ही लागू कर दिया है कि सरकारी या प्राइवेट मेडिकल स्टोरों में छापेमारी कर सैंपल लिए जाएं। लिहाजा, हमीरपुर जिले के सरकारी अस्पताल नादौन में सप्लाई हुए एल्बेंडाजोल दवाई के सैंपल फेल हो गए हैं। चौंकाने वाला विषय यह भी सामने आ रहा है कि जिस कंपनी से ये टैबलेट्स संबंधित अस्पतालों में सप्लाई हुई थीं, क्या वहां पर इनकी टैस्टिंग नहीं हुई और यदि हुई तो बाद में यह सैंपल फेल क्यों पाए गए। ड्रग विभाग ने औचक निरीक्षण कर पाया कि कुछ मेडिकल स्टोरों में लाइसैंस धारक फार्मासिस्ट न होकर किसी दूसरे व्यक्ति को ही बिठाया गया है। बहरहाल ड्रग विभाग ने इन लोगों पर कार्रवाई न करते हुए चेतावनी देकर छोड़ा है। 

लापरवाही बरतने पर कुछ मेडिकल फार्मासिस्टों को चेतावनी देकर छोड़ा 
हमीरपुर के ड्रग इंस्पैक्टर दिनेश गौतम ने बताया कि प्वाइजन एक्ट 1919 के तहत अब मेडिकल स्टोर मालिकों को प्वाइजन बेचने पर अलग से विभाग ने लाइसैंस लेना होगा। उन्होंने कहा कि अब विभाग ने ऑफलाइन लाइसैंस बनाने की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ मेडिकल फार्मासिस्टों को लापरवाही बरतने पर चेतावनी देकर छोड़ा गया है। आगे इस लापरवाही पर न्यायिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नादौन की ड्रग इंस्पैक्टर आकांक्षा शर्मा ने कहा कि नादौन अस्पताल से एल्बेंडाजोल टैबलेट्स के सैंपल लेने के बाद इन्हें आरडीटीएल चंडीगढ़ को भेजा गया था, जो फेल पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये टैबलेट्स सरकारी अस्पताल हमीरपुर से सप्लाई हुई थीं। विभाग संबंधित कंपनी के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू करने जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay