हिमाचल में निर्मित 6 दवाइयों के सैंपल फेल, ड्रग अलर्ट जारी

Tuesday, May 14, 2019 - 05:28 PM (IST)

सोलन: देशभर में 29 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। इसमें हिमाचल में निर्मित 6 दवाओं के सैंपल भी शामिल हैं। इसके चलते केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ड्रग अलर्ट जारी कर दिया है। देशभर में फेल हुईं 29 दवाओं के सैंपलों में सोलन की 4 और सिरमौर जिले की 2 दवाएं शामिल हैं। ये दवाइयां एंटीबायोटिक, रक्तस्राव रोकने वाली एंटीफाब्रिनोलॉयटिक, बैक्टीरिया से होने वाले हल्के इंफैक्शन को रोकने, बुखार, एलर्जी, रक्त पतला करने, नसों और फेफड़ों में रक्त के थक्का गठन की रोकथाम आदि के उपचार में इस्तेमाल की जाती हैं। इन दवाओं के बैच मार्कीट से वापस मंगवा लिए गए हैं जबकि उद्योगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

इन उद्योगों की दवाइयों के सैंपल हुए फेल

फेल हुए सैंपलों में रैडिको रैमेडीज मंधाला बरोटीवाला की ट्रैनेजैमिक एसिड इंजैक्शन-500 एमजी, वी लैबोरेट्रीज गांव कल्लर सुथाबू रोड सपरून की सैफपोडॉक्साइम प्रोजैक्टिल डिस्प्रेसिबल (एजीप्रोड-200), एम.सी. फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड सूरजपुर पांवटा साहिब की पैरासिटामोल-650 एमजी शामिल हैं। इसके साथ ही स्कोहिंद लैब-20 एच.पी.एस.आई.डी.सी. इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी की एमोक्सीसिलिन पोटाशियम क्लवूलेनेट एंड लैक्टिक एसिड बैसिलस दवा (एमोक्सरैग-625), जी लैबोरेट्रीज इंडस्ट्रियल एरिया पांवटा साहिब की डैक्सामैथासोन ई सोडियम फॉस्फेट इंजैक्शन, हैल्थ बायोटैक लिमिटेड यूनिट-2 संडोली बद्दी का हैरपेरिन इंजेक्शन 25000 यूनिट (एजीरिन इंजैक्शन) शामिल हैं।

 

Vijay