सावधान! हिमाचल में निर्मित इन 8 दवाइयों के सैंपल हुए फेल

Thursday, Jun 13, 2019 - 08:30 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): प्रदेश में 8 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं जबकि देश में 33 दवाइयां मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। हिमाचल के बाद पड़ोसी राज्य उत्तराखंड व महाराष्ट्र में 7-7 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं। जिन दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें हार्ट, बी.पी., एंटीबायोटिक, दस्त, एंटी एलर्जी व यूरिन संक्रमण की दवाइयां के सैंपल शामिल हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने 821 दवाइयों के सैंपल लिए थे, जिसमें से 33 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं। ड्रग विभाग ने इन सभी दवाइयों के स्टॉक बाजार से रिकॉल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

इन फार्मा उद्योगों की दवाइयों के सैंपल हुए फेल

सी.डी.एस.सी.ओ. से मिली जानकारी के अनुसार एम.एम.जी. हैल्थ केयर त्रिलोकपुर कालाअंब की हरजोविर ल्यूफिलाइज्ड पावर का बैच नंबर जी.एन. 1310 ए, लोसिस रैमेडिज राजपुरा नालागढ़ की क्लापिकैन का बैच नंबर सी.सी.ए.टी. 018, एथेंस लाइफ साइंस कालाअंब टेलमिसार्टन वी.टी. 17- 4089, पार्क फार्मास्यूटिकल नानकपुर बद्दी की फ्लोक्सिन का बैच नंबर डी.आर.बी. 009, बोफिन बायोटैक प्राइवेट लिमिटेड पांवटा साहिब लोपैरामाइड हाईड्रोक्लोराइड का बैच नंबर बी.टी. 391, मैसर्ज स्कोट इडिल फार्मासिया बद्दी की फ्लूकोनाजोल का बैच नंबर एस.डी.एस. 874, वाडसप फार्मास्यूटिकल बद्दी की पोलीमिसिन आई ड्रॉप का बैच नंबर पीओएलवाई 07 तथा सिपला बद्दी का यूरिफास्ट का बैच नंबर बी.ए. 82286 के सैंपल फेल हुए हैं।

उद्योगों को जारी किए नोटिस

राज्य दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मरवाह ने बताया कि प्रदेश के सभी जोन में अब सहायक दवा नियंत्रक तथा बद्दी में उप दवा नियंत्रक तैनात हो गए हैं। इससे उद्योगों के निरीक्षण में मदद मिलेगी, जिससे दवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। जिन उद्योगों की दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें नोटिस जारी कर बाजार से स्टॉक रिकॉल करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Vijay